रिषिकेष, मई 14 -- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने बुधवार को रॉयल भोजन सेवा का शुभारंभ किया, जिसके तहत जरूरतमंदों को मात्र पांच रुपये में पौष्टिक भोजन भरपेट उपलब्ध कराया जाएगा। चंद्रभागा पुल के समीप लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से आयोजित कार्यक्रम का एसडीएम योगेश मेहरा ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि क्लब समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। क्लब के कार्य सराहनीय हैं। क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने कहा कि क्लब द्वारा मात्र पांच रुपये में भूखे व्यक्तियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। क्लब द्वारा यह सेवा पिछले तीन वर्षों से यात्रा काल में निरंतर चलाई जाती है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि यह पहल वास्तव में प्रशंसनीय है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। कार्यक्रम प्रबंधक सुशील...