हापुड़, अप्रैल 13 -- नगर के गांधी बाजार में रविवार को एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब ने 50 वीं मां अन्नपूर्णा साप्ताहिक रसोई का आयोजन किया। जिसमें लोगों को पांच रुपये में भर पेट भोजन दिया। सतीश मित्तल ने कहा कि मां अन्नपूर्णा रसोई में हर किसी को पांच रुपये में भर पेट भोजन दिया जाता है। जिसके चलते असहाय लोग भर पेट भोजन कर सके। उन्होंने कहा कि संस्था की पहल की लोग जमकर सरहाना करते है। इस मौके पर सुशील सिंघल, हरीश गोयल, नवनीत गोयल, धर्मेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, राजीव तोमर, विनोद प्रधान, अशोक कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...