नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली जिले के साइबर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए पांच राज्यों में एक साथ छापेमारी कर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ देशभर से गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल पर 286 शिकायतें दर्ज पाई गई हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों के बैंक खातों के जरिए 16 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेनदेन किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक और अन्य अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन बेनिफिशियरी खातों के तार दुबई से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान के. वी. शिवा योगी, अम्मा गुंटा कविता, मोहम्मद अदनान रजा, फारूक, दुरव ...