लखनऊ, फरवरी 13 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता राजस्व परिषद ने पांच राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति दी है। परिषद की आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया। आयोग ने प्रवीण कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार गोंड, पंकज सिंह राना, दुर्गेश प्रसाद और रवि कुमार को राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नति पाने वालों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो साल तक परिवीक्षा अवधि पर रहना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...