सीतापुर, जुलाई 2 -- सीतापुर, संवाददाता। पांच मोहर्रम को डा. मुंतजिर जैदी के आवास पर एक मजलिस आयोजित की गई। जिसमें असगर रजा औन सीतापुरी ने मर्सिया खानी की। जिसे सुनकर अजादार गमजदा हो गए। कर्बला का वाक्या सुनकर सभी की आंखें नम हो गईं। मजलिस के बाद मुंतजिर ने नौहेखानी की और अजादारांे ने मातम किया। इस अवसर पर अकबर रजा, अहमद वसी, सादिक जाफरी, शाह आलम, नजीर मुकबिल, हाशिम, रईसजानी, अशफाक, एखलाक, इसरार, बादशाह नवाब, परवेज, जावेद, अली मेहंदी, गुड्डू, कम्मू, राजू, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंगलवार की देर शाम इमामबाड़ा सज्जादिया में नजरे मौला का एहतमाम किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अजादारों ने शिरकत की। मोहर्रम का माह शुरू हो चुका है। गमगीन माहौल में अजादार मजलिसों में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान जुलूस भी उठाये जा रहे हैं। सात मोहर्रम को बड़े...