जौनपुर, अगस्त 8 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सुजानगंज पुलिस ने दो दिन पूर्व मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए गुरुवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 14 एंड्रॉयड मोबाइल, 20 कीपैड मोबाइल, एक इयरबड, 12 टेम्पर्ड ग्लास, सात इयरफोन, दो हेडफोन, एक स्मार्टवॉच बैंड, घटना में प्रयुक्त एक बाइक और दो हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। राकेश कुमार निवासी ग्राम फरीदाबाद, थाना सुजानगंज ने थाने में चोरी की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि रात में मोबाइल की दुकान बंद करके घर जाने के बाद अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर मोबाइल और अन्य सामान उठा ले गए। थाना सुजानगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सुजानगंज की क्र...