उत्तरकाशी, अगस्त 5 -- गंगोत्री हाईवे से लगे धराली के नजदीक से खीर गंगा में बादल फटने से पलभर में कस्बे की तस्वीर बदल गई। सिर्फ पांच मिनट में ही धराली कस्बा नक्शे से साफ हो गया। धराली अब पहले जैसा नहीं रह गया। मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे तक धराली बाजार में सबकुछ सामान्य था। धराली में बने होटलों और होम स्टे में रोजाना की तरह लोग अपना काम कर रहे थे। बाहर से आए यात्री होटलों और होम स्टे में रात गुजारने की तैयारी में थे। कोई खाना खा रहा था, तो कोई आराम की नींद सो रहा था। कोई बड़े शौक से बाजार की सड़क पर टहल कर धराली के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे थे। किसी को नहीं पता था कि अगले ही पल क्या होने वाला है। दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर खीर गंगा में जलजला आते ही सबकुछ बदल गया। उफान की सूनामी ने धराली बाजार को आगोश में ले लिया और पलभर में ह...