रुडकी, जुलाई 29 -- केएलडीएवी पीजी कॉलेज में तैनात शिक्षक-शिक्षकाओं और स्टाफ को पांच माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने की वजह से सभी लोग बेहद परेशान है। वेतन की मांग को लेकर कॉलेज के पूरे स्टाफ ने मिलकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द से जल्द वेतन जारी किए जाने की मांग की। केएलडीएवी पीजी के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षकाओं व स्टाफ को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि वेतन जारी किए जाने की मांग को लेकर उनकी ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी वेतन नहीं मिल पाया है। वेतन रोके जाने का कोई ठोस कारण भी उन्हें नहीं बताया गया है। वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्टाफ की एक बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि यदि वेतन जारी नहीं होता है तो वह आंदोलन को...