फतेहपुर, जुलाई 7 -- बहुआ। असोथर ब्लाक के धरमपुर मजरे कोडार गांव में सरकारी नलकूप की मोटर करीब पांच माह से खराब है। जिसके दुरुस्त न होने से किसानों को धान रोपाई में खासी दिक्कत हो रही है। धरमपुर मजरे कोडार गांव में सरकारी नलकूप संख्या 41 एफजी की मोटर फरवरी में जल गई थी। जिस पर ग्रामीणों ने नलकूप ऑपरेटर को मोटर जलने की सूचना दी। जिस पर पहुंचे ऑपरेटर ने जल्द से जल्द मोटर को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीण अशोक सिंह, रावेंद्र सिंह, श्यामलाल, दिनेश सिंह, सुशील, हरिप्रसाद, गयाप्रसाद, जगदीश, सुरेश आदि ने बताया कि इस नलकूप से करीब साढ़े चार सौ बीघे फसल की सिंचाई होती है। धान की बेड़ दूसरे गांव में तैयार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन नलकूप की मोटर के सही न होने से परेशानी होती है। पलेवा भी नहीं हो सका। वहीं एक्सईएन नलकूप प्रशांत सिंह ने...