कौशाम्बी, मई 11 -- सैनी कोतवाली के थुलगुला निवासी जगनायक सिंह पुत्र जगतपाल सिंह का दरवाजे के बाहर खड़ा ट्रैक्टर 22 दिसंबर 2024 को चोरी हो गया था। ट्रैक्टर चोरी होने के बाद पुलिस को तहरीर दी गई थी। जगनायक सिंह की तहरीर लेकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बजाय टालमटोल करती रही। पीड़ित को दौड़ाया जा रहा था। इससे पीड़ित आजिज आ गया था। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से मामले की गुहार लगाई। अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने रविवार की रात चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...