पीलीभीत, जून 16 -- पीलीभीत। छह जून से शुरू हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 11वें पर्यटन सत्र का रविवार को समापन हो गया। रिकॉर्ड विदेशी पर्यटकों के साथ कुल 56289 सैलानियों की आदम दर्ज कर अब नया पर्यटन सत्र पंद्रह नवंबर से शुरू होगा। अंतिम दिन रविवार को भी जंगल सफारी करने और बाघों के दीदार करने के लिए सैलानियों के आने जाने का सिलसिला बना रहा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का 11वां सत्र इस बार अपने तय वक्त पंद्रह नवंबर से पहले छह नवंबर को शुरू हो गया था। भारी डिमांड के कारण पर्यटन सत्र शुरू होने से पहले ही यहां की सभी हट और जंगल सफारी एडवांस बुकिंग हो गई थी। इसके बाद शुरू हुए पर्यटन सत्र में तकरीबन लगातार ही सैलानियों के आने जाने का सिलसिला बना रहा। कभी बाघ कभी तेंदुआ हाथी समेत अन्य वन्यजीवों के दीदार यहां सैलानियों की पहली पसंद बने रहे। आलम यह रहा कि जं...