अल्मोड़ा, मार्च 1 -- एसडीएम जैंती व भनोली एनएस नगन्याल ने बताया कि जिला सहकारी बैंक शाखा दन्या के बकायेदार रविन्द्र नाथ गोस्वामी पर 894741 रुपये बकाया है। बकाया नहीं चुकाने पर रविन्द्र नाथ की सांगड स्थित 0.143 हेक्टेयर भूमि कुर्क की गयी है। उन्होंने बताया कि इस सम्पत्ति की तृतीय नीलामी पांच मार्च को सांगड गांव में ही की जाएगी। इसके लिए विक्रय अधिकारी नायब तहसीलदार भनोली को नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...