सीतामढ़ी, मई 9 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आम लोगों की पुलिस से जुड़े समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार को जिला पुलिस द्वारा शिवहर पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हिरम्मा थाना क्षेत्र के दुम्मा तथा फतेहपुर थाना क्षेत्र के पडराही गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं आवश्यक करवाई किया। जनता दरबार में आम लोगों से जुड़े कुल पांच मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं सुनाया। एसपी ने लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने बैंक से मोटी रकम की निकासी एवं जमा कराने के दौरान धन गश्ती टीम की सेवा लेने को कहा। उन्होंने लोगो से आपस में सौहार्द ...