लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- ढखेरवा। पिछले पांच महीने से गुमशुदा चल रही महिला सोमवार को ढखेरवा चौराहे पर पुलिस को मिल गई। महिला के परिजनों ने 6 अक्टूबर 2024 को पढुआ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गजियापुर (ढखेरवा नानकार) गांव निवासी शुशुपाल ने अपनी पत्नी आरती की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। महिला की तलाश जारी थी। सोमवार को उक्त महिला को ढखेरवा चौराहे से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बरामदगी के दौरान एसआई अभिषेक कुमार, कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल वंदना मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...