आगरा, सितम्बर 15 -- आगरा रेल मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नन्हे फरिश्ते ऑपरेशन में इस वर्ष अप्रैल से अगस्त माह तक कुल 67 पीड़ित बच्चों को बचाया है। इनमें 40 लड़के और 27 लड़कियां शामिल हैं। बचाए गए बच्चों की लापता, अपहृत, मानसिक रूप से विक्षिप्त और बेघर बच्चों के रूप में पहचान हुई। आगरा आरपीएफ ने अपने प्रयासों से न केवल बच्चों को बचाया है, बल्कि घर से भागे हुए और लापता बच्चों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता भी बढ़ाई है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आरपीएफ का ऑपरेशन का दायरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों की ट्रैक चाइल्ड पोर्टल पर पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...