अयोध्या, मार्च 5 -- बाबा बाजार। दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने पांच महिलाओं सहित 13 लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आजाद के मुताबिक ग्राम मीरमऊ (भक्तनगर) निवासी शांति पत्नी अजय कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि गांव के बदलू, रोहित, विकास, दयाराम, जयराम, नीलम पुत्री शिवप्रसाद, लक्ष्मी पत्नी जयराम तथा अन्य घर में घुसकर गाली देने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारने लगे। शोर मचाने पर मेरे पति तथा देवर अखिलेश, संतोष बचाने दौड़े। हमलावरों ने इन लोगों की भी पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष की रानी पत्नी बदलू ने भी थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के संतोष पुत्र मेहीलाल, अजय व अखिलेश पुत्र संतोष, संतोष की पत्नी व संतोष की दोनों बहुएं मेरे घर में...