रिषिकेष, जुलाई 14 -- इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने कार्यक्रम आयोजित करके क्षेत्र की पांच महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सोमवार को दून मार्ग स्थित होटल में इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने नए सत्र के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब की पांच महिला डॉक्टरों डा. रितु प्रसाद, डा. इन्दु शर्मा, डा. सीमा सक्सेना, डा. मधु शर्मा तथा डॉ. प्रियंका गोयल को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा कि डॉक्टर्स हमारे असल हीरो हैं। इनका सेवा-भाव इन्हें खास बनाता है। क्लब जुलाई माह में डॉक्टर दिवस पर डॉक्टर्स को प्रतिवर्ष सम्मानित करता है। उन्होंने कहा कि जब जिंदगी हारने लगती हैं, तब उम्मीद की संजीवनी देते हैं डाक्टर.. कविता भी सुनाई। इस मौके पर डॉली मिश्रा, मानवी, रेखा, सलोनी और रितु अदि उपस्थ...