गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम। कोविड संक्रमण के पांच नए मामले शुक्रवार को सामने आए। खास बात यह है कि इनमें से किसी भी संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर-107 निवासी 63 वर्षीय एक महिला कोविड की चपेट में आई है। इस तरह सेक्टर-52 में 43 वर्षीय एक महिला को कोविड हुआ है। सेक्टर-45 में 34 वर्षीय एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। सेक्टर-47 में दो वर्षीय एक बच्चा कोविड की चपेट में आया है। इसी सेक्टर में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को भी कोविड हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 205 लोगों की कोविड जांच हुई थी। अब तक कोविड की चपेट में 216 लोग आए हैं। इनमें से 195 ठीक हो चुके हैं। 21 लोग अभी कोविड संक्रमण की गिरफ्त में हैं। किसी को अस्पताल में दाखिल करवाने की नौबत नहीं आई ह...