गौरीगंज, जनवरी 28 -- मुसाफिरखाना। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मरीजों की मृत्यु दर को कम करने और अन्य व्यक्तियों को टीबी के संक्रमण से बचाने के लिए चलाए जा रहे सौ दिवसीय टीबी अभियान के तहत एक निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनीस ने 5 टीबी मरीजों को गोद लिया। गणतंत्र दिवस पर डॉ. अनीस ने सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ. आलोक मिश्रा की मौजूदगी में गोद लिए टीबी मरीजों को पोषण किट सौंपी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...