सीवान, मई 7 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले के दरौली, आंदर और हसनपुरा प्रखंड को छोड़ कर शेष सभी 16 प्रखंडों के 135 गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनायी गयी 26 टीमों द्वारा घर भ्रमण कर सिंथेटिक पैराथायराइड (एसपी) दवा का छिड़काव कार्य किया जा रहा है। पांच मई तक 135 लक्षित गांव के 87 हजार 395 घरों में से 109 गांव के 69 हजार 987 घरों में छिड़काव किया जा चुका है। हालांकि, पहले चरण का छिड़काव कार्य 20 मई तक किया जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण आगामी जून व जुलाई महीने में पूरा किया जाना है। इसको लेकर विभागीय टीम गोरेयाकोठी और भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर छिड़काव कार्य का मूल्यांकन और अनुश्रवण किया है। बताया गया कि जिले में अभी तक वीएल के 07 जबकि पीकेडीएल के 08 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ...