समस्तीपुर, मई 3 -- पूसा। उत्तर बिहार के जिलों के अगले चार दिनों तक हल्के बदल रह सकते हैं। इस दौरान 4-5 मई के आसपास मध्यम बादल रहने का अनुमान है। जिसके प्रभाव से 5 मई के आसपास बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा मेघ गर्जन के साथ हो सकती है। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने शुक्रवार को 7 मई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में 15 से 20 किमी. प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चल सकती है। इस दौरान 5 मई के आसपास सतही हवा की गति थोड़ी तेज हो सकती है। पूर्वानुमान की अवधि में सापेक्ष आद्रता सुबह में 75 से 85 एवं दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री एवं न्यूनतम 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...