प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 29 -- प्रतापगढ़। मंगरौरा विकासखंड के परसरामपुर गांव में जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से कोटे की दुकान निरस्त कर दी गई है। परसरामपुर ग्रामसभा का कोटा कई वर्षों से ग्राम सभा से तकरीबन चार किलोमीटर दूर हाईवे किनारे दूसरे ग्रामसभा से संचालित होता था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए डीएम शिव सहाय अवस्थी ने जांच कराई तो कोटा निरस्त कर दिया गया। डीएम के आदेश पर गांव में ही कोटे की दुकान के लिए खुली बैठक तय की गई। मंगरौरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने खुली बैठक का पत्र जारी किया और गांव में मुनादी भी कराई है। बीडीओ ने बताया कि पांच मई को पंचायत भवन के पास परसरामपुर में सुबह 10 बजे से खुली बैठक होगी। खुली बैठक में कोटे की दुकान और कोटेदार का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...