लखनऊ, अगस्त 30 -- डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखी गई रिपोर्ट आरएसएम हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव बनाने का निर्देश लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर में पांच ब्लैक स्पॉट अब भी वाहन चालकों के लिए खतरा बने हैं। कुल 58 ब्लैक स्पॉट इस वर्ष चिह्नित किए गए थे जिनमें 53 को सुधारा जा चुका है। डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पीडब्ल्यूडी ने इस संबंध में रिपोर्ट पेश की। बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी ने गोमती नगर के दयाल पैराडाइज, लोहिया पथ और प्लासियो मॉल रैम्प, ब्लैक स्पॉट के बारे में जानकारी मांगी। जवाब में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सतेन्द्र नाथ ने बताया कि इन स्थानों पर सुधार के कार्य अंतिम चरण में है। डीएम ने बताया कि पिछली बैठक में बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र 100 शय्या हॉस्पि...