बगहा, जून 17 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में पांच बेड का कैजुएल्टी आईसीयू वार्ड शुरू किया गया है। बी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में बनाए गए इस वार्ड को मरीजों के लिए मंगलवार की दोपहर खोल दिया गया है। फीता काटकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती, उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्र, डॉ. राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि इस आईसीयू वार्ड से उन गंभीर मरीजों के इलाज में सुविधा मिलेगी, जिन्हें इमरजेंसी में लाने पर ऑपरेशन किया जाता है। ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करने के बाद उन्हें आईसीयू में रखकर निगरानी व चिकित्सा की जाएगी। आईसीयू को ऐसे मरीजों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। आईसीयू में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकर...