फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 15 -- मोहम्मदाबाद । कोतवाली मोहम्मदाबाद में शनिवार सुबह समाधान दिवस का आयोजन किया गया l तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने समाधान दिवस में फरियादे सुनी l सुबह 11 बजे तक केवल पांच राजस्व कर्मियों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने समाधान दिवस अधिकारी उप निरीक्षक राजेश कुमार से कहा कि जो लेखपाल अभी तक समाधान दिवस में नहीं पहुंचे हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर दें ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन रोकने की संतुति की जा सके l समाधान दिवस में कुल आठ शिकायतें आई l जिसमें नीव करोरी निवासी रामनिवास जाटव ने प्रार्थना पत्र दिया है कि उनके गाटा संख्या 1445 जिसके 5 बीघा भूमि पर गांव के ही दबंग व्यक्ति कब्जा किए हुए हैं l बलिया नगला निवासी महेंद्र सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके खेत पर गांव के ही लोग ...