गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- फोटो- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर शहर विधान सभा क्षेत्र में शत प्रतिशत कार्य करने वाले पांच बीएलओ को बुधवार को सम्मानित किया गया। एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि अच्छे काम करने वाले लोग उदाहरण बन जाते हैं। उन्होंने बूथ संख्या 17 की बीएलओ गायत्री विश्वकर्मा, बूथ संख्या 120 की बीएलओ सावित्री देवी, बूथ संख्या 181 के बीएलओ नकुल तिवारी, बूथ संख्या 279 की बीएलओ सायमा एवं बूथ संख्या 387 की बीएलओ सीमा देवी को सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने इन बीएलओ से कहा कि अन्य बीएलओ को भी अपने अच्छे तरीके से अवगत कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...