मऊ, अप्रैल 22 -- नदवासराय। घोसी कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नदवासराय में सोमवार की दोपहर में एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आगलगी में लगभग पांच बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय निवासी मोजिब खान का पेट्रोल पंप नदवासराय के बगल में लगभग पांच एकड़ का प्लाट है। जिसमें गेहूं की फसल उगाई गई है। सोमवार की दोपहर उसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। शुक्र अच्छा रहा कि हवा नहीं चल रही थी। आग लगते ही आस-पास के लोग बाल्टी डब्बा आदि लेकर दौड़ पड़े और बगल की पोखरी से पानी भरकर फेंकने लगे। साथ ही कुछ लोग पेड़ की झाड़ियों से आग को बुझाने लगे। जिससे आग पर जल्द काबू पा लिया और काफी फसल जलने से बच गई। अगलगी में दो बीघा गेहूं की फसल जली पहसा। रतनपुरा प्रखं...