जमशेदपुर, जून 21 -- परिवहन विभाग ने नियम विरुद्ध ढंग से चलने वाले पांच बसों पर लगभग एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। ये सभी बसें लंबी दूरी की हैं। डीसी के आदेश पर मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) सूरज हेम्ब्रम शुक्रवार की शाम बसों के कागजात की जांच करने जेपी सेतु बस स्टैंड पहुंचे। कागजातों की जांच शुरू होते ही बस संचालक और कर्मचारी एकजुट हो गये और जांच का विरोध करने लगे। इससे कारण परिवहन अधिकारी को बस संचालकों, कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रशासन को जमशेदपुर बस स्टैंड से बिना परमिट, टैक्स, प्रदूषण, बीमा के कई बसों का परिचालन किये जाने की सूचना लगातार मिल रही थी। कई बस संचालकों ने नियम विरुद्ध उसे स्लीपर बना दिया है। ऐसे वाहनों की धरपकड़ की सूचना मिलते ही वाहन मालिक, कर्मचारी एकजुट होकर जांच का विरोध करने लगे। हालांकि जांच के दौरान लंब...