कौशाम्बी, जुलाई 25 -- चरवा थाना इलाके के एक गांव निवासी युवक मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी पांच बच्चों के साथ घर पर रहती थी। गुरुवार शाम बच्चे घर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान उसकी पत्नी घर में रखा पांच लाख रुपये नकद और लगभग तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर बच्चों से थोड़ी देर में आने को कहकर घर से फरार हो गई। देर तक घर न लौटने पर बच्चे रोने लगे। बड़ी बेटी ने मोबाइल फोन से मामले की जानकारी पिता को दी तो उसके होश उड़ गए। वह शुक्रवार की सुबह मुंबई से घर पहुंचा। पत्नी की खोजबीन के दौरान पता लगा कि वह धूमनगंज इलाके के भागलपुर गांव के एक युवक के साथ फरार हो गई है। पीड़ित पति ने थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...