हरिद्वार, फरवरी 8 -- पथरी, संवाददाता। एक गांव से पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फेरुपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव से एक पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। महिला अपने पांचों बच्चों को घर पर ही छोड़ गई है। महिला के पति ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। तलाश के दौरान पता चला कि महिला लक्सर निवासी एक व्यक्ति के साथ फरार हुई है। मामले में महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...