कौशाम्बी, जनवरी 6 -- कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक रेजमा गांव की सुग्गन देवी पत्नी रामलोचन ने बताया कि तीन जनवरी की रात चोर उसके घर में बंधे तीन बकरे खोल ले गए। उसी रात चोरों ने इलाके के भटपुरवा गांव निवासी अखिलेश का दो बकरा भी चोरी कर लिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मूरतगंज निवासी रिजवान व उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। थाना प्रभारी सीबी मौर्य ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...