फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- शमसाबाद । मवेशी चोर ग्रामीणों की नींद उड़ाये हुये है। अब एक घर से पांच बकरे खोल ले गये । हजियापुर गांव निवासी रोहित कुमार ने पुलिस को बताया िक रात्रि के किसी पहर में अज्ञात चोरों द्वारा दीवार के सहारे घर में घुसकर पांच कीमती जानवर बकरा बकिरयाें को चोरी कर ले गए । परिजनो को आहट होने पर जब आवाज लगाई गई तो अज्ञात चोर वाहन सहित मौके से फरार हो गए । पीड़ित ने बताया घटना के बाद उसने परिवार के लोगों के साथ कई स्थानों पर खोजबीन की । पशु बाजारों में भी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला । आखिरकार पीड़ित ने शुक्रवार की अपरान्ह पुलिस चौकी फैजबाग में पशुओं के चोरी होने की सूचना दी है । अज्ञात चोरों ने पांच जानवर बकरा बकरी कीमत लगभग 80000 चोरी कर ले गए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...