महाराजगंज, जुलाई 3 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम पर को लेकर बुधवार को चौक थाने पर एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें थाना क्षेत्र के कम्हरिया कला, सेखुई, पड़री कला, परसौनी सहित दर्जनों गांवों के लोग मौजूद रहे। एसडीएम ने लोगो को बताया कि मनौती व गांव में घुमाने वाले ताजिया की ऊंचाई पांच फिट से अधिक नहीं होनी है। जो ताजिये बड़े व एक जगह स्थित होंगे उनके लिए यह सूचना थाने पर देनी होगी। उन्होंने कहा कि डीजे के लिए सिर्फ दो साउंड बजाने के लिए अनुमति है। इससे ज्यादा साउंड बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। कर्बला में ताजिया ले जाते समय जक झंडा लहराया जाता है, उस झंडे के लिए सूखी लकड़ी का होना अनिवार्य है। झंडे में लोहे के रॉड या पाइप नहीं होने चाहिए। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का ...