उरई, दिसम्बर 26 -- एट। एट नगर पंचायत के पुराने थाने के पास नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई। जो कोटरा रोड पर जूता चप्पल सिलने का काम करता था। उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोटरा थाना क्षेत्र के सैदनगर के 42 वर्षीय धनीराम चौधरी हाल निवासी एट कोटरा तिराहा पर बैठकर जूता चप्पल सुधारता था। गुरुवार रात घर जा रहा था। वहीं रास्ते में पांच फिट गहरे नाले में चला गया। नाले में मालबा होने के कारण निकल नहीं पाया और मौत हो गई। वहीं शुक्रवार सुबह जब राहगीरों ने नाले में पड़े व्यक्ति को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भतीजे इंद्र कुमार ने बताया कि नाली में गिरने से उसके चाचा की मौत हुई है ज...