चित्रकूट, दिसम्बर 8 -- चित्रकूट। संवाददाता सरधुवा थाने के एसआई अजहर जमाल ने वारंटी रामचंद्र निषाद निवासी किशोर का पुरवा मजरा सुरवल, चौकी प्रभारी सीतापुर यदुवीर सिंह ने राजेश उर्फ बउआ निवासी बड़े पुरवा तरौंहा, रैपुरा थाने के एसआई जटाशंकर शुक्ला ने अनिल उर्फ झिंग्गा निवासी अगरहुंडा, मऊ थाने के एसआई मुन्नीलाल ने बबलू निवासी छिवलहा को गिरफ्तार किया है। इसी तरह कर्वी कोतवाली के एसआई अंशुल कुमार व अमरेंद्र सिंह ने बबलू निवासी सिद्धपुर को पकड़ा है। यह सभी काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...