बस्ती, फरवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ व बंसत पंचमी को लेकर हाईवे पर डायवर्जन जारी रहेगा। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक जारी रहेगी। डायवर्जन पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। अधिकारी लगातार भ्रमण कर रूटों का जायजा ले रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को हाईवे पर छोटे चार पहिया वाहनों को जाने दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से डायवर्जन जारी रहने की सूचना दी गई है। यह डायवर्जन प्रयागराज महाकुंभ से लौट कर काफी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को देखते हुए किया गया है। इसके साथ ही बसंत पंचमी पर सरयू स्नान, दर्शन करने वालों की काफी संख्या पहुंचने की उम्मीद है। बसंत पंचमी स्नान कर प्रयागराज से भी श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है। प्रशासन को अनुमान है कि बसंत पंचमी तक अयो...