मेरठ, अगस्त 15 -- हस्तिनापुर/मवाना। मवाना हाईवे पर पिंजरापोल गोशाला के समीप मुख्य मार्ग पर पांच सरकारी पेड़ काटने के मामले मे क्षेत्रीय वन अधिकारी ने आरोपी पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया। मवाना हस्तिनापुर हाईवे पर पिंजरापोल गोशाला की दीवार से सटे हुए वन निगम के चार पेड़ों पर आरी चला दी। इनमें दो आम को हरा पेड़ 70 साल पुराना बताए गए है। इसके अलावा एक बैंगन व दो अमलतास के है। सरकारी लकड़ी से भरा एक वाहन जब्त कर कर लिया है। वन विभाग ने सूचना मिलने पर एक ट्रॉली भेजकर उसमें कटे हुए पेड़ भरवाये और हस्तिनापुर रेंज में भिजवा दिए। वन निगम की टीम ने मौके पर कटे हुए पेड़ों की जांच व नापतौल की। हस्तिनापुर रोड हाइवे पर पिंजरापोल गोशाला के पास बहुत पुराने पेड़ खड़े हुए है। उनमें से 12 अगस्त दोपहर को पांच पेड़ कटवा दिए। पेड़ काटने के बाद उनकी लकड़ी भरकर...