गोरखपुर, अक्टूबर 14 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बघाड़ में एक महिला की जमीन से पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम बघाड़ निवासी लालती देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन, गाटा संख्या 810 में गांव के सत्येंद्र और उनके भाई जयराम जबरन हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भूमि का सिमांकन लेखपाल द्वारा पहले ही कराया जा चुका है, इसके बावजूद दोनों आरोपी जबरन जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। लालती देवी का कहना है कि आरोपितों ने उनकी जमीन पर लगे पांच पेड़ काटकर उठा ले गए और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और प्रकरण की जांच की जा रही...