सहरसा, जुलाई 16 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। सोनवर्षा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के एन एच 107 पर सोमवार की संध्या एक पार्सल पिकअप वाहन से दिल्ली से सहरसा ले जा रहे पांच पेटी विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर डीएल 1 एल ए एल 2452 नंबर की गाडी से 60 बोतल कुल 45 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो लोग जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के धनछोहा गांव निवासी मोहम्मद अख्तर व पटना के गुलजारबाग के राकेश कुमार सिन्हा को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। शराब सहरसा ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...