हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस की टीम ने स्कूटी से शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पांच पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही वाहन को सीज कर दिया है। आरोपी पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि हीरानगर चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक को तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच पेटी देसी शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान सौरभ गुप्ता निवासी धनपुरी हल्द्वानी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...