पिथौरागढ़, दिसम्बर 7 -- पिथौरागढ़। अस्कोट पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी के जवानों ने बीते रोज अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को सुनखोली निवासी जंग बहादुर के पास से पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया व्यक्ति काली नदी के रास्ते शराब की तस्करी नेपाल करने की फिराक में था। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...