कटिहार, अगस्त 30 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। शराब पीने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है। गुरुवार की रात पांच लोगों को शराब पीने के आरोप में दबोचा गया। गिरफ्तार सभी आरोपितों को थाने लाने के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया गया। बताया गया कि गश्ती दल को लगातार शिकायत मिल रही थी कि विभिन्न जगहों पर शराब सेवन की गतिविधि हो रही है। इसी आधार पर छापेमारी कर इन लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में दस पियक्कड़ गिरफ्तार फलका, एक संवाददाता फलका पुलिस ने सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में दस पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक...