बलरामपुर, सितम्बर 14 -- बलरामपुर संवाददाता। परिवार परामर्श केंद्र में पांच मामलों में सुलह समझौता कराया गया है। महिला थानाध्यक्ष पूनम यादव ने बताया कि 12 पत्रावलियां सुनवाई के लिए लगी थीं, जिसमें पांच मामलों में दोनों पक्ष आए थे। दोनों पक्षों में आपकी मन मुटाव था। उनकी बातें सुनने के बाद दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराते हुए उन्हें एक साथ रहने को राजी कराया गया है। इसमें थाना श्रीदत्तगंज एक, थाना हर्रैया में दो, थाना कोतवाली देहात में एक व नगर के एक मामले में दोनों पक्षों को एक साथ रहने को राजी कराकर उन्हें खुशी खुशी घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, तनवीर जहां, देवतादीन दुबे, महिला कांस्टेबल पूजा व ज्योति का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...