गोरखपुर, मई 17 -- चौरीचौरा। थानाक्षेत्र के चौरा निवासी फिरोज आलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पत्नी और बेटे के साथ चौरीचौरा में बाजार करने जा रहा था। वहां पर छोटू यादव समेत पांच लोग लाठी-डंडा से मारने-पीटने लगे। गांव के लोग एकत्र होने लगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस तहरीर के आधार पर शनिवार को एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...