संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के जंगलऊन टोला बबई में विवाद में दंपति और बेटे की पिटाई मामले में पुलिस ने रविवार को पांच के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित राम अनुज पुत्र झगरू का आरोप है कि वह चार जुलाई को अपने खेत में रोपाई के लिए चारों तरफ की घास को कुदाल से छील रहे थे। इसी से आग बबूला होकर विपक्षी भिखारी, आरती, मीना, पुनीत, सुनीता लाठी, डंडा, हंसिया लेकर उसके ऊपर हमला कर दिए। बेटा रितेश और पत्नी कृष्णा बचाव में आए तो उक्त लोग उन्हें भी मारा-पीटा। घटना का वीडियो क्लिप उनके पास मौजूद है। विपक्षी ने जानमाल की धमकी दी है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि भिखारी, आरती, मीना, पुनीत, सुनीता पर केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...