बलिया, मार्च 2 -- नगरा। पुलिस ने एक ही गांव के पांच लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। इलाके के भगमलपुर निवासी मनोज ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि शुक्रवार को गाड़ी लेकर भीमपुरा से आ रहा था। रास्ते में पहले से मौजूद पालचंद्रहां निवासी आदित्य सिंह, आशुतोष सिंह, गौरव सिंह, अक्षय सिंह व सत्यम सिंह ने घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...