देवघर, जनवरी 21 -- मधुपुर प्रतिनिधि बिजली आपूर्ति प्रशाखा मधुपुर के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने पांच लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने का मामला बुढ़ई थाना में दर्ज कराया है। सहायक अभियंता की शिकायत पर मधुपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सहायक अभियंता विभाग के कर्मी के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण को निकले थे। उसी दौरान चेचाली के कई घरों की बिजली जांच की गई, जिसमें अवैध रूप से पांच घरों में बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। बताया गया कि उनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को हजारों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...