देवघर, अक्टूबर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कार्रवाई में कनीय विद्युत अभियंता राजेंद्र प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में एक टीम ने सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया। अभियान झाविविनिलि मुख्यालय के आदेश पर चलाया गया था। टीम में लव कुमार, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, किशोरी पांडेय, मनीष कुमार और अशोक साह शामिल थे। जांच के दौरान कई उपभोक्ताओं को बिजली का अवैध उपयोग करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। इनमें अधिकांश उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बकाया भुगतान के कारण पहले ही काटा जा चुका था, फिर भी उन्होंने टोंका फंसाकर अथवा मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग किया। मामले में लाखों रुपए के सरकारी राजस्व नुक...