पाकुड़, जून 26 -- महेशपुर। एसं बिजली विभाग की टीम ने बीते 24 जून को तीन अलग-अलग गांव में अवैध बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। बिजली चोरी की घटना को लेकर सहायक विद्युत अभियंता अमड़ापाड़ा के बिंजू विष्णु पूर्ति ने बुधवार शाम को थाना में पांच लोगों के खिलाफ विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। बिजली चोरी को लेकर कानीझाड़ा गांव के सादेर शेख, सुल्तान शेख, इंग्लशपाड़ा गांव के अंसारुल शेख, कागजपुर गांव के अकबर दीवान एवं पलसा गांव के सदाकुल हक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...