जौनपुर, सितम्बर 29 -- बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अहिरौली गांव निवासी यदुनाथ चतुर्वेदी की पुत्री सोनाली उर्फ कंचन की तहरीर पर उसके पति रंजीत, ससुर भगौती प्रसाद, जेठ संजय मिश्रा, जेठानी पूजा मिश्रा और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। विवाहिता ने तहरीर में बताया है कि उसका विवाह 2021 में प्रतापगढ़ जनपद के कोहड़ौर कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी रंजीत मिश्रा के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति दहेज की मांग को लेकर मारते-पीटते और प्रताड़ित किया करते थे। आरोप है कि 26 सितम्बर को दहेज की मांग को लेकर ससुर भगौती प्रसाद ने मारपीट कर उसे मायके पहुंचा दिया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...